youtube se paise kaise kamaye

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएँगे की Youtube se paise kaise kamaye | आपको पता होगा की आज के टाइम में हर कोई घर बैठे और youtube से पैसे कमा रहा है | तो चलिए शुरू करते है| दोस्तों आप को तो इतना पता होगा की YouTube कैसे चलाये| आपने YouTube के बारे में पहले से ही कुछ जानकारी होगी जो की अच्छी बात है| लेकिन अगर नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्यूंकि में आज आपको Youtube se paise kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूँ जिससे की आपके सारी संकाएँ दूर हो सकेंगी और आप भी दुसरे Youtubers की तरह यूट्यूब से अच्छा खासा पैसे कम सकेंगे|

आपको तो पता ही ही होगा की हमारे देश में किस प्रकार का माहौल चल रहा हैं। अन पढ़ लोगो को तो छोड़ो यहां पर पढ़े लिखे लोगो को अच्छी नौकरी नहीं मिल रही हैं | इसीलिए तो आज कल के युवा अपना कैरियर online के माध्यम से बनाना चाहते हैं | और अगर में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बोले तो बहुत से प्लाट फॉर्म है जैसे – YouTube, Blogging, Affiliate Marketing, इत्यादि में लोग जयदा करके अपना कैरियर बना चाहते है |

Youtube se paise kaise kamaye – के तरीके बारे में

लेकिन इन सब तरीकों में से सबसे ज्यादा और सबसे Popular तरीका है Youtube क्योंकि Youtube से लोग अच्छे ख़ासे पैसे कमा रहे है अब आप सोच रहें होंगे कि वो यूट्यूब से पैसे किस तरह से कमा लेते हैं तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye मैं इस पोस्ट में उन सारे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसका लोग प्रयोग करके लोग YouTube से लाखों कमाते हैं| तो चलिए अब जानते हैं YouTube से पैसे कैसे कमाए।

Youtube क्या है?

youtube को बनाने वाले चार्ड हुरले, स्टीव चैन, और जावेद करीम इन सब ने मिलकर बनाया था, लेकिन सन 2006 के नवम्बर महीने में गूगल ने यूट्यूब को आधिकारिक तौर पर 1.65 Billion USD में खरीद लिया था | जो की यह भारतीय मुद्रा में ₹1,31,93,28,45,000.00 होता है।

यूट्यूब अमेरिका का एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है| जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। इसे पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था |

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए| youtube se paise kaise kamaye

तो चलिए अब हम देखते है यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

1. Google Adsense के द्वारा Youtube से पैसे कमाए |

आज के समय में दुनिया में जितने भी Youtuber हैं. उनकी कमाई का सबसे मुख्य तरीका Google Adsense ही हैं| आपको शायद पता ना हो लेकिन में आपको बतादू की Youtube और Google Adsense यह दोनों ही Google की कंपनी हैं.
ऐसे में आप भी अपने चैनल को Google Adsense के द्वारा अपने Youtube Channel को Monetize करा सकते हैं| अधिकतर लोग Google Adsence के द्वारा ही YouTube से पैसे कमाते हैं Google Adsense के द्वारा अपने YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना चाहिए तब जाकर आप Youtube से Google AdSense के मदद से पैसे कमा सकते है |

अपने Youtube Channel का Monetization कैसे करें|

1.Youtube.com पर जाएँ
2.Creator Studio के आप्शन पर क्लिक करें
अपने चैनल को चुने
3.monetization के आप्शन पर क्लिक करें
4.Youtube Partner Program कोऔर उसके सभी शर्तो को पढ़े और Accpect करें
5.अपना Adsense Account को Setup करें
6.यह सब प्रक्रिया करने के बाद आपका चैनल Review में चला जाता हैं,
7.अगर आपका चैनल Youtube Team को लगता हैं| कि आपका चैनल monetization के योग्य हैं. तो वो लोग आपके चैनल को Monetize कर देते हैं|
8.इस प्रकार आपका अपना Youtube Channel का Monetization कर पाएंगे और अपने यूट्यूब चैनल से आप पैसे कमा पाएंगे |

यह भी पढ़िए- ₹ 1000 roj kaise kamaye

2.Sponsorship के द्वारा Youtube से पैसे कमाए

आपने बहुत सारे Youtuber को देखा होगा जो यह कहते हैं कि (this video Sponsored By moj App या अन्य किसी product का नाम लेते हैं | इसको ही Sponsorship Video कहां जाता है इसमें आपको कुछ समय किसी कंपनी के बारे में अपने Viewer को बताना होता है और बदले में कंपनी आपको बहुत सारे पैसे pay करती है

लेकिन इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने YouTube Channel को बहुत ही Popular करना पड़ेगा | उसके बाद आपके पास बहुत सारे कंपनियां आपको ईमेल के माध्यम से आपको ‘Sponsorship” के लिए ईमेल भेज के आपसे contact करेंगी |

और उस कंपनी के बारे में और अगर कोई उस कंपनी का प्रोडक्ट है तो उसके बारे में बताने के लिए आपको पैसे देती है | आपको बता दे की youtubers की ज़्यदा करके कमाई इनकी sponser video में मिल जाती है

अब आपके के मन मे यह सवाल आ रहा होगा की Sponsorship करके यूट्यूब से कितना कमा सकते हैं| तो हम आपको बता दे इसका जबाब कोई Fix नहीं हैं ।

आपके Youtube Channel के ट्रैफिक और population को देखकर कम्पनी आपको Sponsorship के पैसे देती हैं, एक अनुमान के मुताबिक जिन लोगो के चैनल पर videos पर महीने के 1 लाख View आते हैं. उनको एक Sponsorship के लिए कंपनी 100$ से 150$ आराम से दे देती हैं।

Youtube के लिए Sponsorship कैसे ले?

#1. आपको Sponsorship देने वाली कंपनी से Contact कैसे करे |

Youtube के लिए Sponsorship लेने के लिए आपको उस कंपनी से Contact करना होगा, जिस कंपनी का आप Sponsorship करना चाहते हैं,और कंपनी से सम्पर्क करने के लिए आपको उस कंपनी के Email Address पर ईमेल या contact no. पर कांटेक्ट करे |

#2.Sponsorship के लिए कंपनी वाले आपको खुद सम्पर्क करेंगे |

जब आपका यूट्यूब चैनल पर बहुत सी ट्रैफिक और सब्सक्राइबर हो जाता है, तो आपको Sponsorship के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं होता है , बल्कि Sponsorship के लिए कंपनी आपसे खुद संपर्क करेगी

3.Affiliate Marketing करके यूट्यूब से पैसे कमाए

affiliate marketing करके आप youtube से पैसे कमा सकते है | आपको बता दे की आज के टाइम में हर यूटूबेर (youtuber) का यही सपना होता है की हम यूट्यूब से पैसे कमा ले और आज के टाइम में हर बड़े youtuber जिसके पास ज़्यदा subscriber और ज़्यदा traffic है|

वो अपने वीडियो के बायो में जिस भी प्रोडक्ट का affiliate marketing youtube के माध्यम से करना चाहते है वो इस प्रकार से करते है |

और इनके जितने भी viewer इनके videos को इनके चैनल पर देखते है और इनके बताये हुए रूल को फॉलो करके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करते है और प्रोडक्ट को purchase करते है और उसका कुछ %commision इनको प्राप्त होता है और इस तरह ये youtube की मदद से affiliate marketing करके अच्छा खासा पैसा बना लेते है|

4.youtube me Membership se paise kaise kamaye

अगर आपको कोई चैनल पसंद है तो आप उस चैनल का membership है | इससे आपको चैनल के माध्यम से बहुत सरे मुफ्त के चीजे भी मिलेगी | और चैनल का मालिक (owner) बहुत से खास फायदे भी कराएगा |

5.YouTube पर service दे कर आप पैसे कमाए

youtube पर आप सर्विस दे कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है| उदाहरण के लिए जब आप YouTube पर वीडियो प्रकाशित करना शुरू करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपको कुछ जानकारी Video Editing के बारे में भी होगी।

या फिर अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानकारी है तो आप उसके बारे जानकारी दे सकते है | तो आप दूसरे Youtubers को Video Editing Service और किसी प्रकार की skill सीखा करके काफी अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

चूंकि अक्सर एक नए YouTube Channel में Monetization से पैसा बनाने में कभी बहुत टाइम लग जाता है| इसलिए इस बीच आप Affiliate Marketing,किसी product को sale करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

6.Merchandise बेचकर यूट्यूब से पैसे कमाए

YouTube पर Merchandise Sales Merchant बन कर भी काफी पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप अपना कोई भी भौतिक उत्पाद चैनल के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। हालांकि Merchandise Sales करके YouTube से पैसे कमाने हेतु आपको आपकी काम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए| और आपके पास कम से कम 10000 सब्सक्राइबर तो होने ही चाहिए।

Youtube channel kaise banaye

1.सबसे पहले youtube.com पर जाना है
2.उसके बाद अपना वह पर gmail से connect करले
3.उसके बाद create A channel पर click करे
4.उसके बाद अपने चैनल का नाम लिखे
5.यह सब करके क्रिएट create की बटन पर क्लिक करे

7.Youtube से कितने पैसे मिलते है|

मैं आप सब को बताना चाहूंगा की यूट्यूब हमें like पर पैसे नहीं देता है | बल्कि हमे वो view के हिसाब से पैसे देता है

YouTube ViewsYouTube Earning
1000 Views$1 To $4
10000 Views$10 To $40
100000 Views$90 To $150
10,00000 Views$200 To $300
10000000 Views$1000 To $10000

8.यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? Youtube par sabse jyda paisa kon kamata hai

दोस्तों आज हम आपको बता दे की Carryminati भारत के नंबर 1 Youtuber है। उनका असली नाम अजय नागर है| और वह फ़रीदाबाद के रहने वाले है। उनके यूट्यूब के ऊपर 37.9 Million Subscriber है। उन्हें अभी तक यूट्यूब से 3.1 बिलियन व्यूज प्राप्त हुए है।

9.यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या होना चाहिए |

  1. सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाये
  2. उसके बाद फिर आपको यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना होगा
  3. 1000 Subscriber पूरा करना होगा
  4. यूट्यूब के अनुसार आपको 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा
  5. Google Adsence द्वारा अपने यूट्यूब चैनल को Monetization कराना होगा
  6. और इस तरह आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकेंगे|

10.Youtube Video par view kaise badhaye| यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाएं |

  1. कीवर्ड रिसर्च …
  2. नया टॉपिक पर वीडियो बनाएं …
  3. निरंतर वीडियो बनाएं …
  4. वीडियो को बहुत ही बेहतर बनाएं …
  5. वीडियो का फाइल नेम एडिट करें …
  6. सही टैग का उपयोग करें …
  7. Thumbnail को बेहतर बनाएं …
  8. टाइटल, डिस्क्रीशन को सही से लिखें

11.यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है

आप लोगो को बता दे की यूट्यूब की एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर में है| और यूट्यूब को 2005 में लॉन्च किया गया था अगर हमारे इंडिया में देखा जाये तो तीन अरब तीन सौ पांच लाख सात सौ इकहत्तर हजार एक सौ पच्चीस रुपए है |

Youtube se paise kaise kamaye : Video

यहां नीचे आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे में वीडियो भी देख सकते हैं। इस पोस्ट में आपको Youtube Se Paise Kaise Kamaye से लेकर यूट्यूब से पैसा कैसे आता है| सबके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है |

youtube se paise kamane ka video

आज आपने क्या सीखा –

हम आशा करते है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी youtube se paise kaise kamaye के बारे में दी हुई जानकारी आपको जरूर समझ आयी होगी| और अगर इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो जरूर आप मेरे को कमेंट बॉक्स में जरूर बताये | में आपको जवाब कोशिश करूँगा की जल्द से जल्द दूंगा |

अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये | इस पोस्ट को अपने friend और अपने जानने वालो को जरूर शेयर करे जिससे वो भी Youtube से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सके|

FAQs-

Youtube se paise kaise kamaye-से जुड़े कुछ प्रश्न

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

YouTube subscribe का पैसे नहीं देता है और न लाइक का YouTube सिर्फ हमे Views का पैसे देते हैं । अगर आपके Youtube channel पर 1000 , 1 मिलियन या इससे ज्यादा Subscribe हो जाता है और आप adsense के लिए apply नहीं किया तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेगा ।

1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

Youtube like पर पैसे नहीं देता है बल्कि वह व्यू पर पैसे देता है

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

Youtube par paise kab or kaise milta hai| यूट्यूब आपको 1000 सब्सक्राइब होने और साथ ही साथ 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होने के बाद जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको पैसे देना चालु कर देता है

Youtube हमें पैसे क्यों देता है?

यूट्यूब फ़्री में पैसे किसी को नहीं देता हैं| क्योंकि जब हम यूट्यूब पर कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं| तो उस पर adsence का Ads चलता है| जिससे द्वारा यूट्यूब की कमाई होती है|और यूट्यूब उस कमाई का 45% हिस्सा अपने पास रखकर बाकी का बचा 55% हिस्सा जो चैनल का ओनर होता है दे देता है |

5/5 - (1 vote)

By Himanshu Tiwari

नमस्कार ! मेरा नाम हिमांशु तिवारी है और इस Techbaba.in का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला एप्प, पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाला गेम से जुड़े लेख साझा करते है. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *