दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर view बनाने के बारे में सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है | आज हम इस आर्टिकल में आपको यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाये का बारे में बताएँगे | अगर आपका भी एक अपना यूट्यूब चैनल है और आप अपने व्यूज बढ़ाना चाहते है तो, आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। यूट्यूब विडिओ पर व्यूज ना आने से पैसे भी बहुत कम मिलते है। YouTube par view kaise badhaye ये जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े। youtube par view kaise badhaye in hindi |
अगर आपका चैनल अभी तक monetize नहीं हुआ है तो आपको 4000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा। जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा व्यूज आना जरूरी है। क्योंकि वॉचटाइम (watchtime) तभी बढ़ेगा जब व्यूज आयेंगे।
YouTube par views kaise badhaye
अगर आप इस लेख यूट्यूब से व्यूज कैसे बढ़ाएं youtube par view kaise badhaye में बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करगे तो आपको 100% आपका चैनल ग्रो होगा और उसके साथ मोनोटिजे भी हो जायेगा| और आप भी बड़े यूट्यूबर बन पाएंगे। तो चलिए अब इन सभी टिप्स के बारे में जानते है।
1. नए और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है, ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट बनाना। और अगर आप ऐसे किसी टॉपिक पर वीडियो बना देते है जो हाल ही में चर्चा में है। तो इसके 90% chance है की आपकी वीडियो ट्रेंडिंग में आएगी और वायरल भी हो जायेगी।
2. Keyword Research करे
आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है उससे जुड़े keywords को रिसर्च करे।माना की अगर आप किसी ऐसे ही कीवर्ड पर वीडियो बना देते है जिस पर पहले से बहुत सारी वीडियो बनी हुई हो तो आपकी वीडियो ट्रेंडिंग और सर्च में नही आ पाएगी। तो इसलिए low competition keyword पर ज्यादा से ज़्यदा काम करे।
3. Regular वीडियो बनाए
अगर आप अपने चैनल को जल्दी ग्रो करना चाहते है तो आप आपने चैनल पर रोज के रोज काम करना होगा, काम चाहे कोई भी हो अगर आप उसे निरंतर नही करते है तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते। रोज वीडियो बनाने का ये मतलब बिलकुल नहीं है कि आपको हर रोज वीडियो ही बनानी चाहिए।
लेकिन हा आप अगर सप्ताह में सिर्फ एक ही वीडियो भी डालते है तो हर सप्ताह एक वीडियो जरूर डाले । और अगर आप एक या दो दिन छोड़ कर विडियोज बनाते है तो इसी रूल को फॉलो करते रहे। और एक टाइम फिक्स करले की इस टाइम पर मुझे डेली वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट करनी है |
4. वीडियो को बेहतर और यूनिक बनाए
आपको पता ही होगा की आज के टाइम में यूट्यूब पर एक या दो लोग वीडियो नही बनाते बल्कि इसकी संख्या बहुत ज्यादा है, अब तक यूट्यूब पर लाखो वीडियो अपलोड हो चुकी है।
इसलिए आपको अपने चैनल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी और बाकी लोगो से अलग और कुछ रोचक करना चाहिए।
5. Clickable Thumbnail बनाएं
आपने देखा होगा की जब आप यूट्यूब ओपन करते है तो आपके सामने बहुत सारी वीडियो आने लगती। तो आपको बता दे कि सभी वीडियो का पहला इमेज ही थंबनेल कहलाता है|
तो इसी लिए अपना thambnail ऐसा बनाये की जिसे देख कर यूजर क्लिक आकर और आपके द्वारा पोस्ट किये गए आपके चैनल पर वीडियो को देखे| इसलिए आपका थंबनेल जितना ज्यादा लोगो को आकर्षित करेगा। उतने ज्यादा व्यूज आपके चैनल पर आयेंगे।
6. सही tag लगाना बेहद जरूरी है
जब आप अपना वीडियो अपलोड करते है तो उस समय आपको tag लगाने का भी ऑप्शन मिलता है। तो वह आप tag भी लगा सकते है, आपको बता दे कि Tag सही से लगना बहुत जरूरी है। आप हमेशा अपने वीडियो के टॉपिक से जुड़े जितने भी कीवर्ड हो सकते है उन्हें लगाए|
ऐसे 15 से 20 कीवर्ड जरूर tag में लगाए। क्योंकि जब कोई उन कीवर्ड से related topic को सर्च करेगा तो हो सकता है आपकी विडियोज भी उनके सामने आ जाए।
7. Title और discription सही लिखे
आप अगर अपने यूट्यूब वीडियो video पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज view लाने के लिए टाइटल Title और डिस्क्रिप्शन को सही से लिखना बहुत जरूरी होता है। अपने कीवर्ड को टाइटल में जरूर लिखे। और discription में भी अपने कीवर्ड को रखे, जरूरत से ज्यादा बड़ा टाइटल कभी भी न रखे, टाइटल को 60 शब्दो में और डिस्क्रिप्शन को 160 सब्दो में लिखे,
और गलत टाइटल कभी न लिखे गलत टाइटल लिख कर लोगो को गुमराह करने की कोशिश कभी न करे। क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो कोई आपकी वीडियो को पूरा कोई भी नहीं देखेगा।
8. वीडियो को share करने में ये गलती न करे
आप जल्द से जल्द चैनल ग्रो करने के चक्कर में अपने दोस्तोऔर अपने socialmedia में वीडियो को शेयर कर देते है। लेकिन आप ये कभी नहीं सोचा होगा कि वो आपकी वीडियो में इंटरेस्टेड है भी या नहीं।
जब वो लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करके उसे पूरा नहीं देखते तो आपको वॉचटाइम नही बढ़ता। तो आप ऐसे लोग को शेयर कीजिये जो आपके कंटेंट में इंट्रेस्ट रखते हो| इस तरह यूट्यूब को लगता है आपकी वीडियो अच्छी नहीं है इसलिए इसे लोग नहीं देख रहे। इसके आपके चैनल पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
9. Google Ads से वीडियो को प्रमोट करे
अगर आपके पास अपने चैनल को ग्रो करने के लिए पैसे है। तो गूगल ads की मदद से आप अपनी वीडियो को एड्स चला के प्रमोट कर सकते है। इसके लिए आपको थोड़े से पैसे खर्च करने होंगे। और आपका चैनल जल्द से जल्द ग्रो हो जायेगा|
और ads की मदद से चैनल आपका चैनल और वीडियो दोनों ही ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाएगा। जिससे आप शुरू में ही जान पाएंगे की आपकी वीडियो लोगो को पसंद आ रही है या नही।
10. Youtubers से प्रमोशन करवाएं
आप अगर गूगल ads की मदद से अपनी वीडियो को प्रमोट नहीं करना चाहते है तो आप उन यूट्यूबर्स से अपने चैनल को प्रमोट करवा सकते है। जो आपकी ही जैसे कैटेगरी में चैनल बना कर उसे ग्रो कर चुके है।
इसके लिए आपसे वो कुछ चार्ज लेंगे लेकिन इस तरह आपका चैनल ग्रो होने के चांस बहुत बढ़ जाती है। इसलिए आप ऐसे यूट्यूब चैनल ढूंढे और उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश जरूर करे।
11. इसका seo करे
आप अपने चैनल पर पोस्ट की गयी विडिओ का seo भी करिये इसम आप टाइटल, डिस्क्रिप्शन, कीवर्ड, थंबनेल, टैग्स, ट्रेंडिंग टॉपिक आदि यह सब आप अपने कीवर्ड से मिलते जुलते रखिये|
यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं
इन सभी टिप्स को फॉलो करने के अलावा भी आपको कुछ और भी बातो का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है। जैसे अपने चैनल को अच्छे से कस्टमाइज करें। और अपने प्रोफाइल को भी ऑप्टिमाइज़ करे, इसके लिए आपको बस कुछ चीजे करनी होगी।
अपने चैनल का बैनर जरूर बनाए।अपने डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल को mentaion करे। आपके 100 subscriber पूरे हो जाये तो आप तुरंत ही अपना कस्टमाइज url जरूर बनाएं। चैनल के सेटिंग में जाकर अपने niche (विषय) से जुड़े कीवर्ड वहा लिख कर सबमिट करे। ये सब छोटी बाते जानना बहुत जरूरी है। अगर जानकारी पसंद आयी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये |
FAQs–
YouTube पर Views बढ़ाने के Tips ?
कोई एक Content पर वीडियो डाले …
Regular Video Upload करे …
अपने Viewers के Interest को समझे …
वीडीयो की Quality पे Focus करे …
Video को सही से Edit करके Post करे …
Attractive Thumbnail बनाए …
Title, Description, Video में tags को सही से Optimize करे …
Video Upload करने का एक सही Time Fix करे
YouTube Video Par View Kaise Badhaye
कीवर्ड रिसर्च सबसे जरूरी है, कि जब भी आप वीडियो बनाने के बारे में सोचें। …
नया टॉपिक पर वीडियो बनाएं …
निरंतर वीडियो बनाएं …
वीडियो को बहुत ही बेहतर बनाएं …
वीडियो का फाइल नेम एडिट करें …
सही टैग का उपयोग करें …
थम्बनेल को बेहतर बनाएं …
टाइटल, डिस्क्रिप्शन को सही से लिखें
टॉपिक पर वीडियो बनाएं …
निरंतर वीडियो बनाएं …
वीडियो को बहुत ही बेहतर बनाएं …
वीडियो का फाइल नेम एडिट करें …
सही टैग का उपयोग करें …
थम्बनेल को बेहतर बनाएं …
टाइटल, डिस्क्रिप्शन को सही से लिखें