नमस्कार दोस्तों अगर आप Google Mera Name Kya Hai के बारे में ढूढ़ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है | तो चलिए जानते है दोस्तों आप भी गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? और आप चाहते हैं कि इसके बदले गूगल आपको आपका नाम बताएं| तो अगर आप चाहते है की google से पूछने नाम पूछने पर आपका नाम बताये तो आप इससे पूरी अच्छी तरह से पढ़े, आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं कि आप गूगल से अपना नाम कैसे जान सकते हैं।
आज में आपको इस आर्टिकल में जिस सेटिंग के बारे में आपको बताने वाला हूं वह सेटिंग कर लेने के बाद आप जब भी गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो वह इसके बदले गूगल आपको आपका नाम बता देगा| अगर हम गूगल से किसी भी प्रकार का सवाल पूछते है तो वह हमें सभी जवाब देता है जैसे कि गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera name kya hai?)गूगल तुम पागल हो (google kya tum pagal ho) आदि|
गूगल मेरा नाम क्या है? Google mera name kya hai
सबसे पहले अगर आप गूगल से पूछोगे गूगल मेरा नाम क्या है? या गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले आपको google assistant (google voice search) को start करना होगा, और इसके mic के icon को क्लिक करें, और फिर पूछें “गूगल मेरा नाम क्या है?
या “गूगल मेरा नाम बताओ” या “google मेरा नाम क्या है?” इसके बाद गूगल आपको आपका नाम बताएगा जैसे “आपका नाम सोनू ,मोनू,etc”। गूगल से सवाल जवाब करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट करना बहुत ज़रूरी है, अगर आप नहीं करते है तो आप mic का प्रयोग नहीं कर सकते अर्थात अगर आप start करते है तभी आप अपने मोबाइल से गूगल से बात कर सकते है।
गूगल मेरा नाम क्या है? Google mera name kya hai
अगर आप गूगल से अपना नाम बोलवाना चाहते है तो आपको अपना नाम जानने के लिए google Assistant को खोले और बोले “गूगल मेरा नाम क्या है”। इसके बाद गूगल आपको आपका नाम बताएगा, जैसे- आपका नाम सोनू,आशीष,राजु है। आप अगर चाहें तो अपना नाम बदल भी सकते हैं।
Google assistant से नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको Google Assistant सेटिंग on करना होगा Google Assistant, On करने के लिए आपके मोबाइल में दो ऑप्शन आएंगे|
सबसे पहले मोबाइल में Google Assistant के लिए dedicated button बटन दिया रहेगा
और आप अपने मोबाइल के home button को दबाकर Google assistant को on कर सकते हैं।
जैसे ही Google Assistant on होता है, और आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते हैं-
गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera name kya hai?)
ओके गूगल मेरा नाम बताओ? (Ok google mera name kya hai?)
हेलो गूगल मेरा नाम क्या है? (Hello Google mera naam kya hai?)
मेरा नाम क्या है? (mera naam kya hai?)
जब आप यह सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं तो गूगल आपका नाम लेकर बताएगा की आपका नाम क्या है |गूगल से अपना नाम जानने से पहले एक काम करना होगा जो की आपको अपने Playstore में जाकर Google Assistant app डाउनलोड करना होगा और उसके बाद गूगल को अपना नाम बताना होगा । और तब इसके बाद गूगल से आपका नाम पूछने पर आपको आपका नाम बताएगा |
Google से अपना नाम कैसे बदले? (Google se apna name kaise badle?)
गूगल पर आप अपना नाम जानने के लिए गूगल असिस्टेंट को खोले और बोले “गूगल मेरा नाम क्या है?” या “मेरा नाम क्या है”. या कीबोर्ड का इस्तेमाल करके लिtype करके लिखे कि Mera Naam Kya Hai? इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताएगा।
अपना नाम बदलने के लिए बोले “गूगल मेरा नाम बदलो”। और उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको बताएगा कि मुझे आपका नाम नहीं पता है फिर आप उसको अपने नाम की जानकारी देना होगा और उसके बाद save कर देना होगा ।
गूगल को अपना नाम कैसे बताएं? (Google mera name kya hai?
आइए आज हम जानते हैं कि आप गूगल को नाम कैसे बता सकते हैं ताकि जब भी आप गूगल से पूछे की गूगल मेरा नाम क्या है तो google आपको आपका नाम बताएगा।
- सर्वप्रथम आपको गूगल असिस्टेंट को अपने फोन में इनेबल करना है और उसके बाद गूगल असिस्टेंट को ऑन कर देना हैं।
- गूगल असिस्टेंट ऑन on करने के बाद आपको गूगल से पूछना है कि “गूगल मेरा नाम क्या है ?”
- और इसके जवाब में गूगल आपको बताएगी कि गूगल को आपका नाम नहीं पता है और गूगल आपसे आपका नाम पूछेंगा या आपको गूगल से पूछना है गूगल मेरा नाम बदल कर दूसरा नाम बता सकते है |
- इसके बाद गूगल आपसे आपका नाम पूछेगा जिसके बदले में आपको अपना नाम गूगल को बताना है और इसके बाद गूगल सेव करने के लिए आपसे इजाज़त लेगा।
- आपको सेव कर लेना हैं और इसके बाद आप जब भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे जैसे कि “गूगल मेरा नाम क्या है ?” तो गूगल आपको आपका नाम बताइएगा ।
Google मेरा नाम क्या है? (google mera name kya hai
गूगल से अपना नाम जानने के लिए आपको Google से पूछना होगा कि Google mera name kya hai और इसके बाद Google आपको आपका नाम बताएगा। लेकिन इससे पहले आपको Google को अपना नाम बताना होगा।जैसे कि मेरा नाम हिमांशु है।
- इंटरनेट सहायक नाम आपके दस्तावेज़ में सूचीबद्ध नाम से मेल खाना चाहिए। आप किसी भी भाषा में Google Assistant से अपना नाम पूछ सकते हैं और उसी भाषा में जवाब पा सकते हैं। नाम पूछने के लिए, आप निम्नलिखित दिशानिर्देश का उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल असिस्टेंट ऐप को ओपन(open) करें।
- अब, जब आप ऐप लॉन्च करते हैं, तो आपके पास प्रश्न पूछने के लिए दो विकल्प होते हैं: एक Google सहायक में अपनी पूछताछ टाइप करना है, और दूसरा यह कहना है।
- उदाहरण के लिए: जब Google सहायक से Google मेरा नाम क्या है या मुझे मेरा नाम बताएं, तो इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको पहले अपना नाम Google सहायक को देना होगा यदि उपयोगकर्ता का नाम “हिमांशु” है।
- प्रश्न टाइप करने के लिए कीबोर्ड आइकन के ऊपर के क्षेत्र को टैप करें। इसके बाद मेरे नाम के बारे में अपना प्रश्न लिखें। इसी तरह, आप बस वॉयस आइकन पर टैप करके Google Assistant से अपनी पूछताछ बोल सकते हैं।
Google Assistant क्या है?
Google Assistant का सबसे पुराना और पहला हिस्सा था Google Voice Search, ने अपना debut किया था Andorid Smartphones और Chrome में Desktop PC के लिए लगभग June 2011 के करीब, और लेकिन उस समय इसकी functionality उतनी advanced नहीं थी
जितनी की आज के टाइम में है| लेकिन उस समय वो कुछ voice commands को सुचारू रूप से कार्य करने में सक्षम था। Google Assistant एक voice-controlled smart assistant है Google का अपना app है।
देखा जाये तो ये originally एक extension है| जिसे कीGoogle ने design किया है, personal इस्तेमाल के लिए ये Google की existing “OK Google” voice controls का एक extension है।
Google Assistant , Text और Voice दोनों को support करता है operate करने के लिए और साथ में ये Users को flexibility प्रदान करता है उनसे आसान ढंग से read कर और उनके जरूरते को ढूढ़ने में और result देने में मदद करता है| सच में यह बहुत ही अच्छा और एक personal assisant से भी बढ़कर है|
गूगल असिस्टेंट के फीचर्स कुछ इस प्रकार है–
- आपके कहने पर यह किसी को भी Call कर सकता है।
- यह आपके लिए NEWS पढ़ सकता है।
- आपके Notification पढ सकता है।
- आपके कहने पर कोई भी App ओपन कर सकता है।
- यह बिना टाइप किये किसी को भी Massage भेज सकता है।
- यह आपके कहने पर Music Control कर सकता है।
- आपके अनुसार Alarm सेट कर सकता है।
- यह आपको मौसम की जानकारी दे सकता है।
- Google Assistant आपको Time बता सकता है|
Google Assistant कैसे इस्तेमाल करे?
Google Assistant की setting सेट करना बहुत ही आसान है। आपको निचे दी गयी सेटिंग को देखकर आप गूगल असिस्टेंट कोआप अपने फ़ोन या pc में खुद ही एक्टिवेट कर सकते है।
1. सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में Play Store से Google Assistant को इनस्टॉल करना होगा।

2. Google Assistant Install होने के बाद इसे अपने मोबाइल में ओपन करके अपने gmail अकाउंट से लॉगिन login करे।

3. अब आपको इनस्टॉल करने के बाद अपनी प्रोफाइल बनानी होगी इसके बाद आपको google assistant open करना होगा|
- सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल को ओपन करें।
- goole open करने के बाद अपनी प्रोफाइल के आइकॉन के ऊपर click करें।
- profile के ऊपर टैप करने के बाद आपके सामने एप्प के बहुत से विकल्प ओपन हो जाएंगे। जैसे की निचे फोटो में दिया है,इसमें आप setting के ऊपर click करें |

- इसके बाद आप गूगल एप्प की सेटिंग में click कर पहुंच जायेंगे।और उसके बाद सेटिंग में आपको “Voice” का विकल्प दिखेगा। वॉइस के ऊपर क्लिक करें।
- वॉइस के ऊपर click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन (open) हो जायेगा। अब इस पेज में आपको “Voice Match “ का option दिखेगा। ऑप्शन के ऊपर क्लिक (click) करें|

- ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने Hey google and Voice Match का option ओपन होकर आ जाएगा। पेज ओपन होने के बाद “Voice Model” के ऑप्शन के ऑप्शन को on कर देना है|

- ऑप्शन को on करने के बाद आपको अपनी voice को Retrain करना होगा आपको retrain voice model करके ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Ok Google” की कमांड देकर आप अपनी वॉइस को सेव करे और जिसके बाद आप इसे back आ जाये|

- उसके बाद next ऑप्शन आएगा access your assistant with “hey google ” इसके निचे next के ऑप्शन पर tap करना है, और next ऑप्शन more पर क्लिक करना है|
- फिर i agree पर क्लिक करना है उसके बाद start saving audio पर क्लिक कर अपने voice को retain करे|

यह भी पढ़िए– ₹ 1000 रोज कैसे कमाए | ₹ 1000 roj kaise kamaye
यह भी पढ़िए– Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
यह भी पढ़िए–Computer/ Laptop Se Paise Kaise Kamaye
ok गूगल मेरा नाम क्या है ? ok google mera name kya hai
अगर आप google से यह question पूछते है तो आपको यद् होगा की जब आपने अपना गूगल अकाउंट बनाया था तब आपने जो भी नाम दिया था गूगल आपको वही नाम बताएगा | और आपने जो मो. no और जो भी gender और जो कुछ भी आपने जानकारिया भरी होंगी वो सब आपको गूगल आपके पूछने पर बताएगा | क्योकि google के पास आपका पूरा डेटा उसके पास store रहता है जोकि आप पुछन्ने पर ok google mera name kya hai पर बताएगा |
यह भी पढ़िए- आप google assistant के बारे में वीडियो के माध्यम से भी सिख सकते है | निचे दिए हुए वीडियो के माध्यम से सिख सकते है |
google से पूछे जाने वाले सवाल–
- hey google kaise ho
- google mera name kya hai
- goole tum kha rahte ho
- google tum khana khaoge
- गूगल तुम खाना क्या कहते हो ?
- गूगल मेरा गांव कहाँ है ?
- गूगल तुम पागल हो ?
- गूगल मेरी सदी कब होगी ?
- मेरे दोस्त का नाम क्या है ?
- मेरा मोबाइल न. क्या है ?
FAQs–
गूगल आपका नाम क्या है?
गूगल से अगर आप का क्या नाम हिअ गूगल अपना नाम गूगल अस्सिटेंट (google assistant) बताता है|
गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है जानना चाहते है तो आपको गूगल असिस्टेंट को बताना पड़ेगा की आपके दोस्त का क्या नाम है उसके बाद आपके पूछने पर google assistant आपके दोस्त का नाम बताएगा |
गूगल मेरे माँ का क्या नाम है जानना चाहते है तो आपको गूगल असिस्टेंट को बताना पड़ेगा की आपके माँ का क्या नाम है उसके बाद आपके पूछने पर google assistant आपके माँ का नाम बताएगा |
अगर आप गूगल से यह पूछते है की गूगल मेरा नाम बताओ तो गूगल आपके जीमेल ईद में सेव नाम को बता देगा
गूगल की खोज अमेरिका के वैज्ञानिक के द्वारा 4 सितम्बर सन 1998 में लैरी पेज और सर्जी ब्रिन के द्वारा की गयी थी
गोल में total काम करने वाले अल्फाबेट के पास लगभग 1,87,000 कर्मचारी हैं
लैरी और सर्गी जो की गूगल जनक है यह दोनों लोग एक दूसरे से STANDFORD UNIVERSITY में मिले थे,और वही से शुरुआत में दोनों ने गूगल का नाम BACKRUB सोचा था. लेकिन बाद में GOOGOL और फिर GOOGLE कर दिया गया |
निष्कर्ष-
आशा करते हैं की गूगल के बारे में हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर अच्छा लगा होगा। हम समझते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने google mera name kya hai के बारे में आपकी जानकारी जरूर समझ आयी होगी। यदि आपको कोई डाउट या शंका रह गयी हो तो आप कमेंट बॉक्स की मदद से मैसेज कर हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने की जल्द से से जल्द प्रयास करेंगे। हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद , अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आय हो तो आप इसके बारे में अपने दोस्तों और सोशल मेडीअ पर जरूर शेयर करे |