gda ka full form

GDA Nursing Course in Hindi-दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में GDA ka full form क्या है | gda course की फीस कितनी होती है | जीडीए कोर्स करने के बाद आपकी gda sallery क्या होगी | अगर आपको नहीं पता तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे| तो चलिए शुरू करते है GDA full form |

Gda ka full form| जीडीए का फुल फॉर्म क्या है?

GDA ka Full form होता है, (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) जो कि यह केवल मेडिकल असिस्टेंट होता है। इसका मुख्य कार्य मरीजों की देखभाल करना होता है। इसे हिंदी में नर्सिंग सहायक भी कहा जाता है। मरीजों की देखभाल करने के अलावा यह मरीजों के लिए हॉस्पिटल में एक अच्छा वातावरण भी बनाते हैं, जिससे कि मरीजों को अच्छा महसूस हो सके।

GDA Nursing Course in Hindi| जीडीए नर्सिंग कोर्स क्या है?

GDA एक नर्सिंग सहायक होता है, जो अस्पताल में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाता है। जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA ) अस्पताल तथा नर्सिंग होम में भर्ती होने वाले मरीजों की देखभाल करता है और उन्हें चिकित्सा से संबंधी सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है।

GDA Nursing course करके ही जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बना जा सकता है| तथा सरकार द्वारा यह कोर्स इस समय बिल्कुल नि: शुल्क में चलाया जा रहा है। भारत सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस कोर्स को करा रहे है, और इसे लोग फ्री में आसानी से GDA नर्सिंग कर पाए।

GDA नर्सिंग कोर्स करने के लिए योग्यता

GDA Nursing course करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जो कि वह इस प्रकार है -:

इस कोर्स को करने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए छात्र के पास न्यूनतम शिक्षा दसवीं पास होनी चाहिए। इसके साथ ही छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा ही दसवीं पास किया हो।

जीडीए का क्या काम है?

जीडीए का काम रोगी की देखभाल के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवरों को सहायता प्रदान करता है। और जीडीए फ्रंट ऑफिस के प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं को संभालने, स्वच्छता बनाए रखते है और कई अन्य कर्तव्यों को भी करता है, जो अस्पताल के बेहतर कामकाज में योगदान देता है।

GDA की जिम्मेदारियां क्या है?

एक GDA की बहुत सी जिम्मेदारियां होती हैं जो कि इस प्रकार है -:

  1. GDA की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह देखना है कि सभी मरीजों की देखभाल सही ढंग से हो और उन्हें दवाइयां सही समय पर प्राप्त हो।
  2. GDA का कार्य मरीजों के लिए हॉस्पिटल में ऐसा वातावरण बनाना है, जिससे की स्वच्छ और साफ दिखे जिससे मरीज जल्दी सही हो सके |
  3. जीडीए का काम होता है मरीज को दवाइयां देना, बैंडेज करना, ड्रेसिंग करना, इत्यादि कार्य भी GDA की ही जिम्मेदारी होती है।
  4. इसके अलावा मरीजों को सही समय पर दवाइयां याद करके देना, और डॉक्टर्स के द्वारा बताए गए व्यायाम करवाना भी GDA की ही जिम्मेदारियां है।
  5. मरीज की गंभीर हालत होने पर उसे उठने में मदद करना,और इधर उधर चलने फिरने में मदद करना, शारीरिक स्वच्छता बनाए रखना, टॉयलेट आने-जाने के लिए मदद करना, इत्यादि कार्य भी GDA द्वारा किए जाते हैं।

जीडीए की सैलरी कितनी होती है?

गदा की वित्त वर्ष 19-20 के लिए हमारे GDA छात्रों का उच्चतम और औसत वेतन अगर इंडिया की currancy में 17,500 और आईएनआर। 10,381, जो पिछले वर्ष वित्तीय वर्ष 18-19 की तुलना में 18.641टीपी2टी अधिक है।

GDA नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?

GDA Nursing course प्रधानमंत्री विकास कौशल योजना के अंतर्गत केवल 3 महीने का ही होता है। परंतु अगर हम बात करें किसी इंस्टिट्यूट या कॉलेज की तो वह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है, कि छात्रों को GDA नर्सिंग कोर्स कितने समय के लिए कराएँगे। वैसे मुख्य रूप से देखा जाये तो GDA Nursing course की अवधि 3 महीने से 6 महीने तक होती है।

GDA course details

GDA Nursing course के अंतर्गत छात्रों को मेडिकल और नर्सिंग से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स के लिए कुछ नियम विषय शामिल किए गए हैं जो इस प्रकार हैं -:

  • अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को समझना
  • नेत्रहीनों की देखभाल|
  • बुनियादी नर्सिंग कौशल|
  • शरीर यांत्रिकी को समझना|
  • रेडियोथेरेपी|
  • एक रोगी देखभाल सहायक की भूमिका|
  • नुस्खे के अनुसार दवाओं का प्रशासन|
  • रोगी की दैनिक देखभाल|
  • रोगियों को समझना।
  • परीक्षण कर्तव्यों। कीटाणुशोधन और बंध्याकरण के लिए उपकरणों का स्पाउल्डिंग वर्गीकरण।
  • सफाई रखना |
  • कीटाणुशोधन।
  • नसबंदी।
  • स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों की कीटाणुशोधन।

इसे भी पढ़िए –घर बैठे लैपटॉप और कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए

GDA कोर्स फीस कितनी होती है?

GDA कोर्स फीस बहुत ज्यादा नहीं होती है। क्योकि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत GDA course कर रहे हैं तो आपकी कोई भी फीस नहीं लगेगी यह आपको बिल्कुल मुफ्त में कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की फीस लग सकती है।

परंतु यदि हम बात करें किसी अन्य कॉलेज इंस्टिट्यूट की तो वहां पर आपकी GDA course fees ₹3000 से लेकर ₹6000 तक लग सकती हैं। परंतु यह फीस कॉलेज और इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है |

GDA नर्सिंग कोर्स के लिए कॉलेज

आप नीचे दिए गए किसी भी कॉलेज के माध्यम से GDA नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं। हालांकि हम यहां पर केवल कुछ ही कॉलेज और संस्थानों के नाम बता रहे हैं | निचे दिए गए GDA नर्सिंग कोर्स के लिए कॉलेज कुछ इस प्रकार है |

  • भारतीय विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कैसे बने?

हमने GDA कोर्स की सभी जानकारी हिंदी के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त कर ली है। तो चलिए अब समझते हैं कि जर्नल ड्यूटी असिस्टेंट बनने की क्या प्रक्रिया क्या होती है |

1. यदि आप जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की निशुल्क रूप में यह कोर्स करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्टर करना होगा और उसके बाद आप इस कोर्स में enroll हो सकते हैं।

2. परंतु वही आप यदि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस कोर्स में enroll नहीं कर पाए हैं, तो आपको सबसे पहले एक ऐसा कॉलेज चुनना होगा, जहां पर आप आसानी से इस कोर्स की Training और Internship कर पाएंगे |

3. अब आप इस कोर्स के लिए कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करले, और सभी फीस जमा करने के बाद कॉलेज में एडमिशन ले सकते है |
4. एडमिशन लेने के बाद लगभग 3 से 6 महीने का कोर्स पूरा करके GDA यानी बोले तो जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बन जाएंगे, और प्राइवेट हॉस्पिटल या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में वैकेंसी के लिए आवेदन भी कर पाएंगे।

5. यदि आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट और अच्छे कॉलेज के माध्यम से GDA Nursing course करते हैं, तो आपको वह से placement की भी सुविधा दी जाती है।

GDA नर्सिंग कोर्स के बाद करियर विकल्प

GDA नर्सिंग कोर्स की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपको जीडीए डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसकी मान्यता गवर्नमेंट सेक्टर में और प्राइवेट सेक्टर दोनो में है। आप प्राइवेट हॉस्पिटल में GDA (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) के रूप में वहाँ आप जॉब कर सकते हैं। हॉस्पिटल के अलावा आप नर्सिंग होम, वृद्धाश्रम क्लिनिक, और मेडिकल स्टोर आदि में GDA के रूप में जॉब कर सकते हैं।

GDA Nursing Course से related video के द्वारा जानकारी

FAQs-

नर्सिंग कितने प्रकार के होते हैं?

नर्शिंग के प्रकार कुछ इस तरह से है जैसे -:
A.N.M – कोर्स की अवधि करीब 2 वर्ष की होती है।
G.N.M – कोर्स की अवधि 3 से 3.5 वर्ष की होती है।
Diploma in home nursing – यह कोर्स 1 साल का होता है।
Diploma in nursing administration – यह कोर्स करीब 3 वर्ष का होता है।

नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

बीएससी नर्सिंग, नर्सिंग के फील्ड का मोस्ट पॉपुलर कोर्स है, इसकी डिमांड भी खूब है। इस कोर्स की खासियत ये है, कि इस कोर्स के बाद आप को जॉब की दिक्क्त नहीं होती बोले तो आप बेरोजगार नही रहेंगे, आपको किसी भी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, ट्रामा सेंटर में जॉब मिल जाती है।

जीडीए को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

GDA इंग्लिश शब्द है जो की यह शब्द छोटा फॉर्म है। इसे इंग्लिश में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट या नर्सिंग असिस्टेंट कहा जाता है।

GDA कोर्स की अवधि कितनी है?

GDA कोर्स की अवधि ३ से ६ महीने की होती है

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस लेख में हमने gda ka full form के बारे में आर्टिकल और वीडियो के द्वारा सीखा। हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको GDA कोर्स से संबंधित सभी जानकारियां मिली होंगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते है |

Post Ratings

By Himanshu Tiwari

नमस्कार ! मेरा नाम हिमांशु तिवारी है और इस Techbaba.in का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला एप्प, पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाला गेम से जुड़े लेख साझा करते है. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *