अगर आपको भी Laptop me watshop kaise chalaye जानना है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज इस आर्टिकल में हम आपकोLaptop me whatsapp kaise download kare और इससे जुडी और जानकारी देंगे |
अगर आपको Laptop par whatsapp kaise install kare जुडी जानकारी खोज रहे है | तो यहाँ आपको image और video इन दोनों की मदद से आप इसे तुरंत इसे अपने लैपटॉप में चला सकते है और इनस्टॉल और अपडेट कर पाएंगे|
Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye
दोस्तों आप को सबसे पहले आप अपना लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपना web browser खोल ले.
इसके बाद अपने ब्राउज़र में whatsapp लिख कर गूगल पर सर्च कीजिए| उसके बाद वॉटशॉप की वेबसाइट ओपन कर लीजिये आप को whatshapp web लिखा दिखेगा | जैसे ही आप लिंक को ओपन करेंगे जो पेजआप के स्क्रीन पर खुल कर के आएगा वो नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा।
यहाँ आपको एक QR code दिखाई देगा जिस QR code .को अपने मोबाइल फ़ोन के whatsapp के सेटिंग में जाकर वहाँ आपको दो option दिखेगा एक QR code का और एक scanner का आपको scanner पर क्लिक करके इस QR code को स्कैन करना होगा। इसके लिए आपको किसी QR code scanner की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस QR code को स्कैन करने के लिए आपको अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करना होगा।और Whatsapp ओपन करने के बाद आपको उपर के साइड दाई तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे। आपको उस more वाले icon पर क्लिक करना होगा जो कि सर्च icon के बिलकुल पास में है (नीचे इमेज में देखें)
बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके click करते ही कुछ आप्शन आ जायेंगे जिसमे तीसरे नंबर का आप्शन है आएगा WhatsApp web|
जिस पर आपको क्लिक करना होगा. निचे दी गयी इमेज में देखें | WhatsApp web बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल व्हात्सप्प पर QR code scanner ओपन हो जाएगा।
अब आपको QR Code scanner की मदद से QR Code scan करना है और बस आपका व्हात्सप्प आपके laptop में चलने लगेगा. QR स्कैन करने का तरीका नीचे इमेज में देखें.
अगर आप लैपटॉप पर व्हाट्सएप कैसे चलाये की video के माध्यम से सीखना चाहते है तो आप निचे दी गयी video को देखकर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चला सकते है।
Laptop me watshop kaise chalaye-FAQs
आप इसे अपने फोन के बिना कभी भी उपयोग कर सकते हैं, सिवाय इसके कि आप लॉग आउट न करें ।
जिसका url whatsapp.com के नाम से होगा तो यहाँ download whatsapp पर क्लिक करे.
लैपटॉप की स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को अपने फोन के कोड से स्क्रैन करना होगा. इसके लिए आपको स्मार्टफोन फोन के WhatsApp मैन्यू से WhatsApp Web पर जाना होगा. स्मार्ट फोन से QR कोड को स्कैन करें. कोड स्कैन होते ही कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp खुल जाता है
आज अपने क्या सीखा –
दोस्तों मेरे इस आर्टिकल में आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी Computer Me WhatsApp Chalane Ka Tarika आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये। आज हमने आपको बताया की WhatsApp की Website पर जाकर QR Code Scan करके किस प्रकार हम अपने Computer/Laptop Me WhatsApp चला सकते है और इसके साथ आज हमने सीखा की किस तरह से अपने Computer/Laptop Me WhatsApp Setup Download करके हम बिना किसी ब्राउज़र और बिना बार-बार QR Code Scan किये WhatsApp Messenger चला सकते है।