Computer/ Laptop Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों अगर आपके पास Laptop है और आप जानना चाहते हैं कि लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए तो आप एकदम सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको लैपटॉप से पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपको 9 से 5 की जॉब से आराम मिल सकता है और इन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको कोई बहुत अधिक Investment की जरुरत भी नहीं पड़ती है.
पिछले कुछ सालों से Internet के बढ़ते उपयोग के कारण लैपटॉप से पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. भारत में बहुत लोग भी ऑनलाइन लैपटॉप पर रोजाना 6-7 घंटे काम करके daily
earning कर रहे हैं. आप भी laptop or computer पर काम करके पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपको laptop या computer चलाने आता है| तो इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी ज़रूर बहुत पैसा कमाने वाले है. चलिए देखते है laptop या computer से पैसे कैसे कमाए.
अगर आप google पर सर्च करेंगें कि Laptop Se Paise Kaise Kamaye तो आपको हजार तरीके मिल जायेंगें, लेकिन इनमें से कुछ तरीके इतने मुश्किल होते हैं कि जिन्हें समझने और सीखने में ही 1 – 2 साल का समय लग जाता है और इस समय अंतराल में कई लोग Demotivate होकर छोड़ देते हैं. और कुछ तरीके ऐसे होते हैं कि जहाँ पर आप दिन भर काम करके भी मुश्किल से 200 रूपये प्रतिदिन भी कमा पाते हैं.
इसलिए मैंने इस लेख में आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने की कोशिस है जहाँ पर आप नियमित रूप से काम करके 3 महीने या 1 साल के अन्दर अच्छी कमाई कर सकते हैं, और ये तरीके ऐसे हैं कि जो आपको लाइफटाइम.
तो चलिए जानते हैं की घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से लैपटॉप और laptop or computer से पैसे कमाने के तरीके कौन से हैं.
#1 – Blogging करके लैपटॉप से पैसे कमाए?
Blogging ऑनलाइन लैपटॉप से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है, आप Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाकर या WordPress पर godaddy domin तथा hosting खरीदकर अपने Blogging Career की शुरुवात कर सकते हैं, नियमित रूप से और सही ढंग से ब्लॉग blog पर काम करके लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से Blog और Article पब्लिश करते हैं तो आप 6 महीने से लेकर 1 साल के अन्दर Blogging से काफी अच्छी कमाई कर पायेंगें. अगर आपको Blogging के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है तो आप हमारे ब्लॉग के Blogging वाले केटेगरी के लेख पढ़कर ब्लॉगिंग सीख सकते हैं. हमने अपने इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से सम्बंधित ढेर सारे उपयोगी Article पब्लिश किये हैं.
#2 – YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए ?
आज के दौर में हर कोई व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वह YouTube पर video जरुर देखता है. और सभी को भी YouTube पर विडियो देखना पसंद है. जब भी हमारे पास खाली समय होता है तब हम YouTube पर अपने Interest के अनुसार video देखते हैं. YouTube पर बढ़ते user के कारण YouTube ऑनलाइन लैपटॉप से पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है.
अगर आपको किसी भी विषय में knowledge है जिसके बारे में आप लोगों को अच्छे से समझा सकते हैं तो आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं. और नियमित रूप से विडियो अपलोड करके subscribers बढ़ा सकते हैं. जब आपका चैनल monotize हो जायेगा तो आप Google AdSense से विज्ञापन दिखाकार अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा भी यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे स्पोंसरशिप, पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि.
YouTube चैनल बनाने के लिए आपको किसी प्रकार के investment की जरुरत नहीं पड़ती है, लेकिन यदि आपके पास बजट है तो आप एक माइक ले सकते हैं जिससे विडियो में ऑडियो Quality अच्छी हो. video शूट आप अपने मोबाइल के कैमरा से कर सकते हैं| इनके अलावा आपको video editing और Recording सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी. इंटरनेट पर आपको अधिकांश software फ्री में मिल जायेंगें. अगर आपको कैमरा फेस करने में problem होती है तो आप बिना फेस दिखाये भी विडियो बनाकर YouTube से पैसे कमा सकते हैं.
#3 – Article आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए ?
लैपटॉप से आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है| जिसकी मदद से आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं.ब्लॉगर को Regular Base पर अपने ब्लॉग में High Quality कंटेंट पब्लिश करना होता है जिसके लिए उन्हें आर्टिकल राइटर की जरुरत पड़ती है. आप इंटरनेट की मदद से बड़े ब्लॉग के ओनर से उनके Contact Us पेज से आर्टिकल राइटिंग के लिए संपर्क कर सकते हैं, काम पाने के लिए आपको अपना आर्टिकल Sample के तौर पर दिखाना पड़ता है जो की उन्हें लगे कि आपने लिखा है. अगर आपका काम उन्हें पसंद आ गया तो वह आपको Hire कर लेंगे. इसके अलावा blogging
और Content Writing के फेसबुक ग्रुप से भी आपको आसानी से client मिल जायेंगें. अगर आपको High Quality, Seo Friendly, google friendely आर्टिकल लिखना आता है तो आप हिंदी भाषा में एक 1000 शब्दों के आर्टिकल का 250 से 300 रूपये चार्ज कर सकते हैं, क्योंकि सभी Blogger को ऐसे कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है.
#4 – वीडियो editing करके कंप्यूटर से पैसे कमाए?
VideoEditing अभी के समय में एक हाई लेवल की स्किल है, क्योंकि आज हर कोई यूजर इंटरनेट पर video content देखना ज्यादा पसंद करता है| ऐसे में हर कोई creater चाहता है कि उसकी विडियो की Quality उसके Competitor से अच्छी हो|आपको अगर विडियो एडिटिंग अच्छे से आती है तो आपको ढेर सारे क्लाइंट मिल जायेंगें, क्योंकि क्रिएटर के अलावा बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने ब्रांड pramotion के लिए online video विज्ञापन चलाती हैं जिसके लिए वे हमेशा video editor की खोज में रहते हैं. विडियो एडिटिंग का काम पाने के लिए आप फेसबुक ग्रुप की मदद या फिर फ्रीलांसिंग वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर भी विडियो एडिटिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं|
#5-Social Media Marketing करके ऑनलाइन पैसा कमाए?
आज के समय में लोग सबसे ज्यादा समय Social Media Platforms पर बिताते है.आज के समय में सभी लोग Social Media जैसे Facebook, Instagram, LinkedIn आदि से जुड़े हुए है| ऐसे में कम्पनीज के लिए उन तक पहुँच बनाना बहुत आसान हो गया है. आज के समय में ज्यादा कंपनियां Social Media Marketing के ज़रिये अपने ग्राहकों को टारगेट करती है. ऐसे में इन कम्पनियों से जुड़कर Social Media Marketing कर सकते है. और आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट का ads लगा कर पैसा कमा सकते है. और यहाँ आप Free और Paid दोनों तरीको का यूज़ करके पैसा कमा सकते है|
#6 – Freelancing करके लैपटॉप से पैसे कमाए?
Freelancing ऐसा काम है जिसमें आप उनको अपनी सर्विस और दुसरे लोगों या कम्पनीयों को बेचकर पैसे कमाते हैं. अगर आपके पास कोई भी एक स्किल है जैसे- वेब डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, एडिटिंग, राइटिंग, प्रोग्रामिंग भाषा आदि तो आप Freelancing वेबसाइट पर अपना प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते हैं|
फ्रीलांसिंग वेबसाइटें जो है क्लाइंट और फ्रीलांसर के बीच एक मध्य का काम करती है जिससे कि फ्रीलांसर को काम ढूढने के लिए ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े और क्लाइंट को Fiverr, Upwork, Freelancer, Toptal, peopleperhour ये ऐसी वेबसाइटें हैं जहाँ पर आपको ढेर सारे क्लाइंट मिल जायेंगें जिन्हें अपने काम में आपके स्किल की जरुरत होती है|
आप उन्हें अपनी सर्विस और आप अपने स्किल को देकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास कोई अधिक स्किल नहीं है तो आप Fiverr,या freelancer पर अपना अकाउंट बना सकते हैं क्योंकि आपको यहाँ पर अनेक सारे छोटे – मोटे काम मिल जाते हैं जिसे आप एक दिन में सीख सकते हैं.
Note-Uttar pradesh ki rajdhani kha hai
#7 – Affiliate Marketing से पैसे कमाए ?
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग तकनीक है जिसमें आप दुसरे लोगों के या कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और प्रत्येक बिक्री पर आपको कमीशन प्राप्त होगा. ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में एफिलिएट मार्केटिंग हमेशा Top 3 में रहती है क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग से होने वाली कमाई अन्य सभी ऑनलाइन तरीकों से बहुत अधिक होती है.
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक टॉपिक या प्रोडक्ट करना होता है जिससे Related प्रोडक्ट को आप प्रमोट करेंगें, इसके बाद ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है जहाँ आपको अपने Niche के अनेक सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं और उन पर कमीशन भी अच्छा होता है.
अगर आप किसी भी एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके और फिर उसकी एफिलिएट लिंक प्राप्त करके उसे प्रमोट करना स्टार्ट करते हैं. जब कोई यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत% कमीशन मिल जायेगा. अब उस पर कमीशन कितना मिलेगा यह आपको एफिलिएट डैशबोर्ड पर देखने को मिल जायेगा.
एफिलिएट मार्केटिंग करने के दो तरीके हैं एक paid और दूसरा organic पेड तरीके में आप फेसबुक, गूगल जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर Affiliate product के लिए विज्ञापन चला सकते हैं और ऑर्गनिक तरीके में आप Blog बनाकर, YouTube चैनल, सोशल मीडिया हैंडल आदि पर प्रोडक्ट का promotion कर सकते हैं.
दुनियाभर में अनेको सारे एफिलिएट प्रोग्राम मौजूद हैं जिन्हें आप ज्वाइन करके एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे कि –
• Commission Junction
• Hosting Affiliate
• Clickbank
• Amazon Affiliate
• Warrior Plus आदि.
#8-Email Marketing से पैसा कमाए ?
Email Marketing करके Laptop या Computer से अच्छे खासे पैसे कमाया जा सकता है. इसके लिए आपको internet की आवश्यकता होगी |आजकल बड़ी बड़ी कम्पनीज अपने कस्टमर्स को Email Marketing, out login, send mass सभी प्लेटफॉर्म के जरिये भी टारगेट करती है ऐसे में आप Email Marketing expert बनके पैसा कमा सकते है|
#9-Digital Marketing से पैसा कमाए?
आजकल Digital Marketing बाजार में बहुत मांग है| सभी कंपनी अपनी Marketing करने के लिए Digital Marketing का सहारा ले रही है. ऐसे में आप Digital Marketing Expert बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है. आज के समय में में हर चीज डिजिटल हो गयी है .ज्यादा जानकारी के लिए हमारे डिजिटल मार्केटिंग वाले ब्लॉग को पढ़िए|
#10-Freelancing करके पैसे कमाए ?
Freelancing का Market तेजी से बढ़ रहा है. बहुत सी कम्पनीज आ गई है जो Freelancing Work करने के लिए Employe रखती है. आप चाहे तो ऐसी websites पर खुद से register करके वहा से प्रोजेक्ट्स ले सकते है.
आप निम्लिखित वेबसाइट websites से Freelancing work ले सकते है
1. Freelancer
• Fiver
• Upwork
• Guru
• Simply Hired
• Hireable
• Toptal
• Aquent
• Skyword
• PeoplePerHour
• FlexJobs
• The Creative Group
• Nexxt
• Crowded
• 99Designs
• Taskrebbit
#11- Olx से पैसे कमाए?
पुराना सामान खरीदने और बेचने के लिए इस olx app का प्रयोग करते है| यहाँ लोग तरह तरह की Services भी लेते है| ऐसे में आप यहाँ Commission base पर पुराना सामान चीजों का खरीदने बेचने का व्यापार कर सकते है.
अगर आपके पास कोई Skill है तो आप उपयोग करके एक सर्विस के रूप में लोगो तक पहुंचा सकते है और पैसा कमा सकते है.
#12- Crypto Currency की Mining करके पैसे कमाए?
Crypto Currency पर किसी भी देश की सरकार या किसी संस्था का किसी भी प्रकार कण्ट्रोल नही है. इसलिए इसे एक जगह से दुसरे जगह ट्रान्सफर के लिए किसी थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में Crypto Currency एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर की मदद से या एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल ट्रान्सफर होती है. आप Crypto Currency Transfer करने के लिए अपने Computer या लैपटॉप का प्रयोग कर सकते है. जितने ज्यादा Crypto Currency आपके कंप्यूटर या मोबाइल से ट्रान्सफर होगा उसी हिसाब से आपको उस Currency का कुछ कमिशन मिलेगा. जिसे Crypto Currency की Mining करना कहते है इससे आप बहुत पैसा आप सकते हैं. Online Business Consultant बनकर पैसा कमाए
अगर आपको बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप Online Business Consultant बन कर लोगो को Business करना सिखा सकते है|
FAQ
घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉग्गिंग करके इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाए फ्रीलान्स काम से घर पर बैठे पैसे कमाए युट्युब के जरिये घर बैठकर कमाई करे कंटेंट राइटिंग करके घर से पैसा कमाने का तरीका जानिए गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम करिए ऑनलाइन सर्वे भरके घर बैठे बैठे कमाने का जरिया डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाए|
मैं गूगल से पैसे कमा सकता हूं?
आप आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते हैं। गूगल के पास कई Services हैं जिनका उपयोग करके आप घर बैठे हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। मान लीजिए आप खुद का Business करते हैं। अब अगर आप छुट्टी पर जाते हैं, तब भी आपको आमदनी होती है।
रोज ₹ 500 कैसे कमाए?
- ब्लॉगिंग करके ब्लॉगिंग के बारे में
- यूट्यूब पर काम करके
- यूट्यूब के बारे में
- फेसबुक इस्तेमाल करके फेसबुक के बारे में
- इंस्टाग्राम से पैसे कमाए इंस्टाग्राम के बारे में
- शेयर मार्केट से पैसे कमाए शेयर मार्केट के बारे में
- पैसा कमाने वाली वेबसाइट के जरिए
- चाय का दुकान करके चाय के बिजनेस के बारे में
आज आपने क्या सीखा-
दोस्तो आज हमने इस लेख में यह सीखा है कि computer/ laptop se paise kaise kamaye| मेरे ख्याल से मेरे द्वारा दी गई जानकरी आपको पसंद आया होगा |मेरे ख्याल से आप अपने लिए कोई एक स्किल को सीखने के लिए सोचेंगे | मेरे द्वारा बताए गए ब्लॉग में अगर आपको कुछ नहीं समझ आया हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
I may need your help. I’ve been doing research on gate io recently, and I’ve tried a lot of different things. Later, I read your article, and I think your way of writing has given me some innovative ideas, thank you very much.